सौरभ वर्मा ने वियतनाम ओपन जीता, फाइनल में चीन के जियांग को हराया
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने रविवार को वियतनाम ओपन खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल में दूसरी सीड सौरभ ने चीन के फेई जियांग सुन 21-12, 17-21, 21-14 से हरा दिया। इससे पहले सौरभ ने सेमीफाइनल में जापान के मिनोरू कोगा को 22-20, 21-15 से हराया था। मैच के पहले सेट में 25 वर्षीय सौरभ ने फेई जियांग को 21-12 से हराया था। इसके बाद फेई ने शानदार वापसी की और सौरभ को दूसरे सेट में 21-17 से हराते हुए मैच बराबर कर दिया। तीसरे और निर्णायक सेट में सौरभ ने फिर वापसी की और फेई को 21-14 से हराते हुए मैच अपने नाम कर लिया। यह मैच 72 मिनट तक चला। वहीं, भारत के उभरते युवा शटलर लक्ष्य सेन ने शनिवार को उलटफेर करते हुए बेल्जियन इंटरनेशनल चैलेंज खिताब जीता। लक्ष्य ने पुरुष एकल वर्ग में डेनमार्क के दूसरी सीड विक्टर स्वेंड्सन को सीधे सेट में 21-14 21-15 से हराया। यूथ ओलम्पिक में रजत पदक विजेता लक्ष्य ने यह मुकाबला 34 मिनट में जीत लिया।