Latest News

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम दो अक्टूबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने घरेलू अभियान की शुरुआत करेगी। दुनिया की नंबर-1 भारतीय टेस्ट टीम को इस सीरीज में तीन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने वेस्ट इंडीज को हराकर टेस्ट चैंपियनशिप में शानदार आगाज किया। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टीम इंडिया 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में विजयी शुरुआत करना चाहेगी। सीरीज का पहला मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। 

भारतीय टीम के लिए पहली चुनौती ओपनर लोकेश राहुल की खराब फॉर्म है। इसी वजह से चयनकर्ता ओपनर के रूप में रोहित शर्मा पर आस लगाए हुए हैं। रोहित अभ्यास मैच में बोर्ड अध्यक्ष एकादश की ओर से खेलते हुए बिना खाता खोले आउट हो गए थे लेकिन माना जा रहा है 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित सीमित ओवरों की फॉर्मेट की तरह क्रिकेट के लंबे प्रारूप में भी हिट साबित होंगे। रोहित ने अभी तक 27 टेस्ट मैच खेले हैं और कुल 1585 रन बनाए जिसमें 3 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं।

विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए दूसरी चुनौती विकेटकीपर को लेकर है। टेस्ट सीरीज में विकेटकीपिंग को लेकर युवा ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा के बीच मुकाबला है। पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि टर्निंग विकेटों पर साहा को मौका मिलना चाहिए। हालांकि कोच शास्त्री पहले ही यह चुके हैं कि पंत को भी मौके दिए जाएंगे। साहा ने 32 टेस्ट मैचों में 3 शतक और 5 अर्धशतकों की मदद से अभी तक कुल 1164 रन बनाए हैं जबकि पंत के नाम 11 टेस्ट में 2 शतक और 2 अर्धशतकों के दम पर कुल 754 रन दर्ज हैं।

भारतीय टीम के लिए तीसरी चुनौती युवा पेसर जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी हो सकती है। बुमराह मांसपेशियों में खिंचाव के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह उमेश यादव को टीम में जगह मिली है। बुमराह बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से भी बाहर रह सकते हैं। टेस्ट सीरीज में इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी भी तेज गेंदबाज के रूप में शामिल हैं और उन पर काफी दारोमदार रहेगा। सीरीज का दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से पुणे में जबकि तीसरा और अंतिम टेस्ट 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है- विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, शुभमन गिल और उमेश यादव 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement