बिग बॉस के घर में इस शख्स से शादी करने वाली थीं रश्मि!
रश्मि देसाई इन दिनों बिग बॉस 13 में खूब धमाल मचा रही हैं । घर के अंदर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनके झगड़े की चर्चा हो रही है । हाल ही में रश्मि के कथित बॉयफ्रेंड अरहान खान ने उनके बारे में काफी कुछ बताया । रश्मि और अरहान ने कभी अपने रिश्ते को नहीं कबूला है । ऐसे में अरहान का रश्मि के लिए बयान देना चर्चा का विषय बन गया है ।
खबर थी कि रश्मि के साथ उनके बॉयफ्रेंड अरहान भी शो में जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ । एक इंटरव्यू के दौरान अरहान खान से पूछा गया कि उन्होंने बिग बॉस के घर में एंट्री नहीं ली । इस पर अरहान ने कहा कि उन्हें बिग बॉस 13 का कोई ऑफर नहीं मिला था ।
उन्होंने आगे कहा, 'यह एक ऐसा शो है जिसमें आप खुद को दिखा सकते हैं, यह बहुत ही शानदार मंच है । रियलिटी शो की बात करें तो बिग बॉस नंबर वन है, इसे सिर्फ एक जनरेशन के ही नहीं बल्कि हर जनरेशन के लोग देखते हैं । अगर मुझे इस शो का ऑफर मिला तो जरूर इसका हिस्सा बनूंगा' ।
शो में रश्मि के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'बिग बॉस के घर में वो बहुत ही अच्छा करती हुई नजर आ रही हैं । रश्मि बिग बॉस में अपना रियल साइड दिखा रही है, फैंस उन्हें पसंद भी कर रहे हैं । रश्मि मर्यादा में रहकर अपना गेम खेल रही हैं ।'
डेटिंग और शादी की खबरों के बारे में बात करते हुए अरहान ने कहा, 'हम एक दूसरे को डेट नहीं कर रहे, ऐसे में शादी की खबर तो बिलकुल बकवास है ।' इस हफ्ते शो से डबल एविक्शन होगा और एक लड़का-एक लड़की बाहर जाएंगे। लड़कों में आसिम रियाज, सिद्धार्थ डे, पारस छाबड़ा और अबु मलिक नॉमिनेटेड हैं। वहीं लड़कियों में रश्मि देसाई और माहिरा शर्मा नॉमिनेट हैं ।