स्टार बन गईं रानू मंडल, जानिए अब क्या कर रही हैं?
रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना पेट पालने वाली रानू मंडल का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो वह रातो रात मशहूर हो गईं और जब दिग्गज गायक और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया तो वह रातो रात स्टार बन गईं. रानू के गाने लोगों की प्ले लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे. पिछले दिनों वह काफी ज्यादा चर्चा में थीं लेकिन इन दिनों वह क्या कर रही हैं? आइए जानते हैं.
कभी पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर जीवन बिताने वाली रानू इन दिनों अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बनाने की कोशिश में बिजी हैं.
रानू ने अपना निजी फेसबुक पेज बनाया हुआ है और इस पर लगातार वह कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक रानू की बायोपिक पर भी काम चल रहा है और वह उसी में अपना अधिकतर वक्त बिता रही हैं. रानू ने हाल ही में अपना पासपोर्ट भी हासिल कर लिया है.
रानू के फेसबुक अकाउंट पर अब तक 2 लाख से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं. रानू का एक नया गाना भी जल्द ही आने वाला है जिसकी जानकारी उन्होंने अपने एक वीडियो के जरिए दी है.
उन्होंने अतींद्र चक्रवर्ती के साथ लाइव वीडियो करके ये जानकारी साझा की थी. मालूम हो कि अतींद्र वही शख्स हैं जो रानू को यहां तक लेकर आए हैं.