मुंबई : महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर उनके रिश्तेदार व एनसीपी नेता धनंजय मुंडे के खिलाफ मामला दर्ज होने के एक दिन बाद कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ उनके भाषण में आपराधिक इरादे से 'छेड़छाड़' करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पंकजा और धनंजय चचेरे भाई-बहन हैं और दोनों ही परली विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं। धनंजय एनसीपी के और पंकजा बीजेपी की उम्मीदवार हैं। पुलिस ने सोमवार को बताया कि एनसीपी के एक स्थानीय नेता वाल्मिकी करड़ ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद रविवार शाम प्राथमिकी दर्ज की गई।

शिकायत में करड़ ने कहा कि उन्हें संदेह है कि क्लिप में छेड़छाड़ करने के पीछे बीजेपी के सोशल मीडिया से जुड़े लोगों का हाथ है। इसमें आरोप लगाया गया है कि एक चुनावी रैली में धनंजय मुंडे के मुख्य भाषण को उनका 'चरित्र हनन' करने के इरादे से 'तोड़ा मरोड़ा' गया। एनसीपी नेता ने हालांकि कहा कि जो विडियो वायरल हुआ है, उससे छेड़छाड़ की गई है और वह फर्जी है। उनकी टिप्पणियों को 'तोड़ा-मरोड़ा' गया है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement