मुंबई : सोमवार को पंजाब ऐंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के जीटीबी नगर और भांडुप शाखा के खाताधारकों का दर्द उस समय छलका, परिवार के लोग मतदान के लिए जा रहे थे। खाताधारकों का कहना था कि वे पीएमसी बैंक घोटाले की वजह से तंगहाली में गुजारा कर रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने किन मुद्दों को ध्यान में रखकर वोट दिया, तब कुछ खाताधारकों ने कहा कि सरकार की वजह से उन्हें परेशानी हुई हैं। उनके लिए यही बड़ा मुद्दा है। भांडुप निवासी एक खाताधारक ने कहा कि पिछले 10 साल से वह पीएमसी बैंक में अपना पैसा जमा कर रहे थे, लेकिन अचानक त्योहार के मौसम में वह अपने ही खाते से पैसे निकाल नहीं पा रहे हैं। इसीलिए उन्होंने वर्तमान सरकार के खिलाफ मतदान किया।

एक अन्य खाताधारक के मुताबिक, उनकी मेहनत की कमाई पीएमसी बैंक में है, जबकि उन्हें पैसों के लिए दूसरों से मदद मांगनी पड़ रही है। इसके चलते उन्होंने अपने मताधिकार का इस्तेमाल ही नहीं किया। हालांकि, उनके भाई ने मतदान किया। जीटीबी नगर के खाताधारक के मुताबिक, सरकार की गलत नीतियों और अधिकारियों की मिलीभगत से कुछ लोग पब्लिक का पैसा लेकर मौज कर रहे हैं। इसीलिए उन्होंने मतदान नहीं करने का फैसला लिया है। इसी तरह से सीटी को-ऑपरेटिव बैंक के बड़ी संख्या में खाताधारकों ने मतदान का बहिष्कार किया।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement