ऐक्‍ट्रेस मलाइका अरोड़ा आज यानी 23 अक्‍टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर उन्‍होंने मंगलवार की रात बॉलिवुड से जुड़े खास लोगों के लिए पार्टी रखी। इस बर्थडे बैश में अक्षय कुमार, करण जौहर, करीना कपूर खान, जाह्नवी कपूर, अनन्‍या पांडे, मलाइका के बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर, मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा, अर्जुन रामपाल जैसे तमाम सिलेब्‍स शामिल हुए। हॉट सिल्‍वर आउटफिट हो या सेक्‍सी मूव्‍स, इस पार्टी में मलाइका हर चीज में हिट रहीं। सभी की आंखें उन्‍हीं पर टिकी रहीं। बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने भी फ्लोर पर डांस का मौका नहीं छोड़ा और झूमकर डांस किया। यही नहीं, उन्‍होंने मलाइका के साथ पार्टी को को-होस्‍ट भी किया। इस पार्टी के विडियोज और फोटोज इंटरनेट पर छा गए हैं। बता दें, हाल ही में एक इंटरव्‍यू के दौरान मलाइका ने कहा था कि बीते 6-7 वर्षों में यह पहला मौका है जब वह बर्थडे के दौरान शहर में हैं। ऐसे में उन्‍होंने दोस्‍तों और फैमिली के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने का फैसला किया है। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement