बिहार: मधेपुरा में बदमाश कितने बेखौफ हो गए हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगता है कि उन्हें अब पुलिस का भी कोई डर नहीं है। दरअसल मुरलीगंज थाना क्षेत्र के हरिपुर कला चौक पर बदमाशों ने एक एएसआई को गोली मार दी। संयोगवश गोली एएसआई श्यामदेव ठाकुर के दाहिने पैर में लगी है। मामले में भाग रहे बदमाशों में से एक को पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक एएसआई कमांडो के एक जवान के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। हरिपुरकला चौक पर कुछ संदिग्ध युवकों को देख एएसआई उनसे पूछताछ करने लगे। इसी दौरान उन बदमाशों में से एक ने उनपर फायरिंग कर दी। घायल एएसआई को मुरलीगंज अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मधेपुरा रेफर कर दिया गया। मामले में एसपी संजय कुमार ने घायल एएसआई का हालचाल लेने के बाद गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ शुरू कर दी है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement