अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी को 12 साल हो चुके हैं. दोनों बॉलीवुड के पावर कपल के तौर पर शुमार हैं. ऐश्वर्या राय का नाम जहां सलमान खान और विवेक ओबेरॉय से जुड़ा वहीं अभिषेक बच्चन का नाम करिश्मा कपूर और रानी मुखर्जी के साथ. हालांकि साल 2007 में अभिषेक और ऐश्वर्या ने शादी रचाकर कई लोगों को चौंकाया था. अभिषेक और ऐश्वर्या की मुलाकात पहली बार साल 2000 में हुई थी, जब वे फिल्म 'ढाई अक्षर प्रेम के' की शूटिंग कर रहे थे. दोनों ने इसी साल फिल्म 'कुछ न कहो' में भी काम किया. अब तक इनके बीच सिर्फ अच्छी दोस्ती ही थी. हालांकि इससे पहले एक बार दोनों 1997 में मिल चुके थे जब ऐश अभिषेक के अच्छे दोस्त बॉबी देओल के साथ फिल्म 'और प्यार हो गया' में काम कर रही थीं.  दोनों के बीच 'कजरारे गाने' के वक्त नजदीकियां बढ़ीं और साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म 'उमराव जान' की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए थे.

अभिषेक ने एक इंटरव्यू में बताया था,'न्यूयॉर्क में शूटिंग के दौरान अपने होटल के कमरे की बालकनी में खड़े होकर मुझे ये ख्याल आया था कि ये शानदार होगा अगर मैं ऐश्वर्या के साथ शादी कर पाया. अभिषेक ने बताया था कि उस घटना के सालों बाद जब 'गुरु' के  प्रीमियर के लिए दोनों टोरंटो में थे, तब अभिषेक ऐश्वर्या को उसी बालकनी में ले गए और उन्होंने ऐश्वर्या को शादी के लिए प्रपोज किया था. ऐश ने भी माना था कि अभिषेक ने उन्हें अजीबोगरीब तरीके से प्रपोज किया था. हालांकि अभिषेक ने फिल्म गुरु के सेट से एक चीज लेकर उन्हें न्यूयॉर्क में प्रपोज किया था ना कि किसी बेशकीमती अंगूठी के साथ. ऐश्वर्या अभिषेक के इस प्रयास से काफी इंप्रेस हुई थीं और मुंबई में 14 जनवरी 2007 को इनकी सगाई हुई थी. इसके कुछ समय बाद दोनों की शादी हुई थी. हालांकि ये भी सामने आया था कि ऐश मांगलिक हैं इसलिए अभिषेक से पहले उनकी वृक्ष से शादी करवाई गई थी. इसके अलावा जाह्नवी कपूर नाम की एक मॉडल ने बहुत तमाशा मचाया था कि अभिषेक से उनका अफेयर था और उन्होंने शादी करने का वादा किया था. इस बात पर जाह्नवी ने अपनी कलाई भी काट ली थी. हालांकि ये विवाद जल्द ही शांत हो गया था और इसे सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट बताया गया था.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement