अगर आप ये मानते हैं कि पाकिस्तान की जनता के लिए कश्मीर सबसे बड़ा मुद्दा है, तो आप इस सर्वे की रिपोर्ट को जरूर पढ़ें। दरअसल, पाकिस्तान के लोगों के लिए कश्मीर मुद्दा नहीं, बल्कि बढ़ती महंगाई सबसे बड़ी समस्या है। एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आयी है। गैलप इंटरनेशनल ने नकदी संकट से जूझ रहे देश के सभी चारों प्रांतों में सर्वेक्षण कराया है।  गैलप एंड गिलानी पाकिस्तान द्वारा मंगलवार को प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है कि सर्वेक्षण में शामिल 53 प्रतिशत लोगों ने माना कि देश की अर्थव्यवस्था, खास तौर से बढ़ती महंगाई देश के समक्ष सबसे बड़ी समस्या है। सर्वेक्षण के अनुसार, महंगाई के बाद बेरोजगारी (23 प्रतिशत), कश्मीर मुद्दा (8 प्रतिशत), भ्रष्टाचार (4 प्रतिशत) और जल संकट (4 प्रतिशत) लोगों की समस्या है। इसमें राजनीतिक अस्थिरता, बिजली संकट, डेंगू रोग जैसी अन्य समस्याओं को लेकर भी चिंता जतायी गयी है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement