अंदाज अपना अपना के सेट पर बात नहीं करते थे सलमान-आमिर
1994 में आई सलमान खान और आमिर खान की फिल्म अंदाज अपना अपना उस समय की सुपरहिट फिल्मों में शुमार थी. फिल्म को काफी पसंद किया गया था. सोमवार को फिल्म ने 25 साल पूरे किए हैं. इस मौके पर फिल्म की एक्ट्रेस रवीना टंडन ने कुछ शॉकिंग खुलासे किए. इंटरव्यू में रवीना ने कहा- 'मल्टीस्टारर फिल्म में काम करना काफी मजेदार था. फिल्म की शूटिंग के समय कोई भी किसी से बात नहीं कर रहा था. सबके झगड़े चल रहे थे. सलमान खान और आमिर खान एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे थे. मैं और करिश्मा एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे थे. पता नहीं वो फिल्म कैसे बन गई. लेकिन ये दिखाता है कि सभी कितने अच्छे स्टार्स हैं.'
लड़कों ने मुझे और करिश्मा को साथ लाने की कोशिश भी की थी. वास्तव में तो फिल्म के आखिर में एक सीन है जहां मैं और करिश्मा एक सीन में पिलर से बंधे हुए हैं. उस वक्त डायरेक्टर ने कहा था कि हम तुम दोनों को तब तक नहीं खोलेंगे जब तक तुम दोनों बात नहीं करोगे. ये सब बहुत फनी था. रवीना ने कहा- 'हमने बहुत मजे भी किए और झगड़े भी. सलमान और आमिर बहुत अच्छे हैं. मेरी दोनों के साथ आज भी काफी अच्छी दोस्ती है. बता दें कि फिल्म के सीक्वल को लेकर भी बातचीत चल रही है. डेक्कन क्रॉनिकल को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म के राइटर दिलीप शुक्ला ने बताया था- अभी फिल्म की कहानी पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि वह अभी फिल्म के सीक्वल की कहानी लिख रहे हैं और यह आसान काम नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि मैं सीक्वल को पहली फिल्म की अपेक्षा ज्यादा आकर्षित बनाने का प्रयास कर रहा हूं.