Latest News

बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश के फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है. नील की अगली फिल्म बाईपास रोड शुक्रवार यानी 8 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में नील लीड रोल में हैं. इसके अलावा नील ने पर्दे के पीछे में भी फिल्म को बनाने में अहम रोल निभाया है. नील नितिन मुकेश फिल्म बाईपास रोड के को-प्रोड्यूसर, राइटर हैं. उन्होंने मूवी का स्क्रीनप्ले भी लिखा है. इस फिल्म को नील नितिन मुकेश की ड्रीम फिल्म भी कह सकते हैं क्योंकि उन्होंने एक्टिंग के अलावा भी कई अहम जिम्मेदारियां निभाई हैं. अगर ये फिल्म होती है तो नील को एक्टिंग के अलावा अन्य चीजों में भी कामयाबी हासिल होगी.

नील नितिन मुकेश एक ऐसे एक्टर हैं जिनकी तीन पीढ़ियां बॉलीवुड में काम कर रही हैं. उनके दादा, पिता भी बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगर रह चुके हैं. हालांकि नील को बॉलीवुड में अबतक एक सफल अभिनेता का टैग नहीं मिल पाया है. नील की एक्टिंग अच्छी है और उन्होंने कई फिल्मों में इसे साबित भी किया है, लेकिन बतौर लीड एक्टर उन्हें दर्शकों ने उतना प्यार नहीं दिया. नील नितिन मुकेश को बॉलीवुड के दो बड़े स्टार्स के साथ काम करने का भी मौका मिला है. फिल्म प्रेम रतन धन पायो में उनके किरदार को कौन भूल सकता है. फिल्म में नील को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ देखा गया था. कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने शानदार एक्टिंग भी की थी. इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन के साथ फिल्म गोलमाल अगेन में काम किया. उनका काम अच्छा था, लेकिन फिर वही सवाल खड़ा होता है कि बतौर लीड एक्टर वे सफल क्यों नहीं हुए? 'डूबते को तिनके का सहारा' ये कहावत तो हम सबने सुनी होगी. नील नितिन मुकेश भी अब ऐसा ही इंतजार कर रहे हैं कि उनकी इस फिल्म को जनता का पूरा प्यार मिले और उनके नाम एक बड़ा हिट जुड़ सके. हालांकि अभी फिल्म को लेकर बज देखने को नहीं मिल रहा है, लेकिन इसकी फाइनल रिपोर्ट तो रिलीज होने के बाद ही पता चलेगी.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement