नया फंडा, जुर्माना न भरा तो घर पर पिटेगा ढिंढोरा
ठाणे : ठाणे ट्रैफिक पुलिस द्वारा भेजे गए ई-चालान का उल्लंघन करते हुए वाहन चालक जुर्माना भरने में आनाकानी कर रहे हैं। ऐसे वाहन चालकों से वसूली के लिए ठाणे ट्रैफिक पुलिस नया फंडा इस्तेमाल करनेवाली है। इस फंडे के तहत पुलिस ई-चालान न भरनेवालों के घर जाकर ढोल पीटकर ढिंढोरा पीटेगी। पुलिस का कहना है कि इससे ई-चालान न भरनेवाले शर्मसार होंगे और अपने ई-चालान के जुर्माने की रकम जल्द-से-जल्द भरेंगे।
बता दें कि भ्रष्टाचार कम करने के लिए ठाणे ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करनेवालों के घर ई-चालान भेजना शुरू किया था लेकिन ई-चालान भेजने के बावजूद भी बड़ी संख्या में वाहनचालक जुर्माना नहीं भर रहे हैं। जिससे ठाणे ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन का भारी नुकसान हो रहा है। इसी नुकसान को कम करने और वाहनचालकों से ई-चालान की वसूली के लिए ठाणे ट्रैफिक पुलिस द्वारा उनके घर ढिंढोरा पीटने का निर्णय लिया गया है। ई-चालान न भरनेवालों की एक सूची ठाणे ट्रैफिक पुलिस द्वारा तैयार की जा रही है। सूची तैयार होते ही ढिंढोरा पीटने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी और ई-चालान की वसूली शुरू की जाएगी। ठाणे ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त अमित काले ने बताया कि लोगों के घर ढिंढोरा पीटने से उन्हें शर्म महसूस होगी और वे अपने ई-चालान के जुर्माने की रकम जल्द-से-जल्द भर देंगे। जोर-जबरदस्ती की बजाय इस तरीके से ई चालान की वसूली करना बेहतर साबित होगा।