ठाणे: ठाणे की शील डायघर पुलिस ने सिर कटे शव की गुत्थी सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी सहित उसके एक दोस्त को गिरफ्तार किया है, जबकि 3 फरार हैं। आरोपी अमित नागरे ने चाचा की हत्या कर उसका धड़ और सिर अलग-अलग जगह फेंक दिए थे। पीआई रामचंद्र मोहिते के अनुसार, अमित के पिता की करीब 4 साल पहले मौत हो गई थी। उसे शक था कि उसके चाचा ने जादू-टोना कर पिता को मारा है, इसलिए उसने चाचा की हत्या कर दी। शुक्रवार दहिसर मोरी परिसर के ठाकुरपाडा स्थित पिंपरी गांव के पास पहाड़ी से सिर कटा शव बरामद हुआ था। काफी खोजबीन के बाद भी पुलिस को सिर नहीं मिल पाया था। पुलिस शव की शिनाख्त कर ही रही थी कि एक महिला पुलिस स्टेशन में पति की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने आई। पुलिस ने उसे वह अज्ञात शव दिखाया, तो वह पति को पहचान गई। इसके बाद, पुलिस ने 45 वर्षीय विष्णु नागरे की हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास के मोबाइल टावर से पिछले 24 घंटे के दौरान इस्तेमाल हुए फोन की जानकारी निकाली। पुलिस ने विष्णु के घरवालों से भी पूछताछ की। पुलिस को विष्णु के भतीजे अमित पर संदेह हुआ, क्योंकि अमित के मोबाइल की लोकेशन घटनास्थल के पास पाई गई थी। पुलिस के दबिश देने पर अमित ने बताया कि उसी ने दोस्तों के साथ मिलकर चाचा की हत्या की है। उसने पुलिस को बताया कि विष्णु को शराब पिलाने के बहाने ले गया और हत्या कर दी। शव की शिनाख्त न हो, इसलिए सिर को धड़ से अलग कर दिया। सिर को दिवा डंपिंग ग्राउंड में फेंका था। पुलिस ने सिर भी जब्त कर लिया है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement