सुरक्षा चक्रव्यूह मे शिवाजी पार्क, शिवसेना पक्ष प्रमुख तथा महाराष्ट्र विकास आघाड़ी के नेता उद्धव ठाकरे के आज मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह
मुंबई : शिवसेना पक्ष प्रमुख तथा महाराष्ट्र विकास आघाड़ी के नेता उद्धव ठाकरे के आज मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए मध्य मुंबई के दादर स्थित ऐतिहासिक शिवाजी पार्क और उसके आस-पास सुरक्षा के पुब्ता इंतजाम किए गए हैं। शपथ ग्रहण समारोह में विभिन्न पार्टियों के दिग्गज नेताओं को आमंत्रित किया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) विनय चौबे सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को समारोह स्थल पर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। शिवाजी पार्क पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम में हजारों लोगों के पहुंचने की संभावना है, लिहाजा समारोह स्थल पर लगभग दो हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। अधिकारी ने कहा कि सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया जाएगा। साथ ही भीड़ पर नजर रखने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने आगंतुकों और वीवीआईपी मेहमानों के वाहनों की पार्किंग जैसे मुद्दों पर भी यातायात प्रबंधन के साथ चर्चा की। महाराष्ट्र के राजनीतिक सफर में नए अध्याय का गवाह बनने जा रही शिवतीर्थ के चारों तरफ सुरक्षा कर्मियों का घेरा बुधवार देर शाम से ही लगा दिया गया था। सूत्रों के अनुसार 403100 फीट आकार का मंच तैयार किया जा रहा है। बताया गया है कि मंच पर 100 वीवीआईपी को बैठने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा लगभग सात से दस हजार कुर्सियां लगाई जाएंगी।