कल्याण : फरवरी तक रुलाएगी प्याज
कल्याण : सब्जियों में प्याज की अहम भूमिका होती है लेकिन आज कल प्याज का भाव आसमान छूने लगा है। प्याज के दाम सुनकर लोगों के आंख से आंसू निकल आ रहे हैं। बाजार में प्याज का दाम १२० रुपए किलो हो गया है। हालांकि व्यापारियों का मानना है कि फरवरी तक लोगों को राहत मिल सकती है। मुंबई सहित कल्याण के बाजारों में प्याज की कीमत १२० रुपए प्रति किलो हो गई है। प्याज विक्रेता शरीफ गुलाब बावल ने कहा कि प्याज पुणे के आतुर तहसील, नासिक और नगर से आता है लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि जहां प्याज की हर रोज २२ से २५ गाड़ियां आती थीं, वो घटकर १४ से १६ गाड़ी हो गई है। होलसेल में प्याज ८० से ८५ रुपए और खुदरा बाजार में १०० से १२० रुपए किलो बिक रहा है। व्यापारी रफीक तांबोली ने कहा कि बिन मौसम बारिश की वजह से पुराना प्याज सड़ गया है इसलिए प्याज की कीमत आसमान छू रही है। उन्होंने कहा कि जब तक प्याज की नई फसल बाजार में नहीं आती, तब तक कीमत में कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। फरवरी में नई फसल आने के बाद लोगों को राहत मिलने के आसार हैं।