दिल्ली : दिल्ली के रोहिणी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. रोहिणी में बदमाशों ने 19 वर्ष के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. अज्ञात हमलावरों ने पहले युवक के सिर में गोली मारी, जिससे युवक की मौत हो गई. मृतक आशु की उम्र महज 19 साल है. युवक एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. बदमाशों ने युवक के घर से बाहर गली में ही गोली मारी है. बेगमपुर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
युवक सीसीटीवी इंस्टॉलेशन का काम एक प्राइवेट कंपनी में करता था. रविवार रात भी अपना काम कर आशु बेगमपुर थाना इलाके की कैलाश विहार पन्सारी कॉलोनी में अपने घर आ रहा था. घर पर पूरा परिवार आशु का इंतजार कर रहा था. आशु जब दूसरे दिनों के बजाय 2 घंटे तक घर पर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों को चिंता हुई. जब उन्होंने फोन किया तो आशु का फोन स्विच ऑफ मिला. इसके बाद कॉलोनी की गली में देखने के लिए परिवार बाहर निकला. मृत युवक का भाई जब गली में निकला तो उसे पता चला कि पीछे किसी लड़के को चाकू मार दिया है. वहां भीड़ लगी है. आशु के भाई को भी भीड़ वाली जगह पहुंचा तो देखा कि उसके भाई को बदमाशों ने निशाना बनाया है और उसे चाकू नहीं, बल्कि गोली मारी गई है. लोगों ने कहा कि सिर में गोली मारी गई है. आशु खून से लथपथ होकर वहीं पड़ा था. युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. आरोप है कि जब इस मामले के बारे में पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस देरी से पहुंची.
कॉलोनी के बगल में कुछ सुनसान जंगली इलाका है, जिसके बीच से रास्ता आता है. आशु वहीं पड़ा हुआ था. शुरुआत में गुस्साए परिजनों ने पुलिस के शव को उठाने से भी मना कर दिया और इंसाफ की मांग करने लगे तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया और भीड़ को घटनास्थल से हटाया गया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की और लाठीचार्ज भी किया  बेगमपुर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहिणी के बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल भेज दिया है, जहां पर घटना हुई है. वहां आसपास रिहाइशी इलाका थोड़ी दूरी पर होने की वजह से सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा हुआ है. फिलहाल अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है. आशंका जताई जा रही है कि रास्ते में अपराधियों ने आशु के साथ झगड़ा किया होगा और कत्ल कर दिया होगा. युवक के परिजन कह रहे हैं कि उसके पुराने साथी जो स्कूल में पढ़ते थे, उसे हर रोज फोन भी करते थे. इस वारदात में वे भी शामिल हो सकते हैं, उनसे भी पूछताछ की जा सकती है. फिलहाल पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है. अब तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दिल्ली एनसीआर से सटे गुरुग्राम में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. मृत युवक का नाम मनोज है, जिसकी उम्र 31 वर्ष है. गुरुग्राम पुलिस ने 3 से 4 लोगों को हिरासत में लिया है. हत्या के सभी आरोपी न्यू कॉलोनी मोड़ स्थित ससुराल होटल में काम करते हैं. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक रविवार देर मनोज की किसी बात को लेकर आरोपियों से विवाद हुआ था. यह मामला गुरुग्राम शहर थाने का है. साइबर सिटी में 31 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. मनोज गुप्ता को रविवार देर रात उसके दोस्तों ने किसी काम को लेकर घर से बुलाया और सुबह 3 बजे उसकी पत्नी को मनोज की हत्या की खबर मिली. मृतक की पत्नी के मुताबिक रविवार 12 बजे के करीब दोस्त बार-बार मनोज को अपने पास बुलाने के लिए फोन कर रहे थे. इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है, साथ ही हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement