मुंबई : महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के बाद अब शिवसेना नेता संजय राउत ने आरोप लगाया है कि पिछली देवेंद्र फडणवीस सरकार विपक्ष के नेताओं के फोन टैप कराती थी। बता दें कि देशमुख ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि बीजेपी सरकार में विपक्षी नेताओं के फोन टैप करने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया। अब राउत ने ट्वीट कर इस दावे का समर्थन किया है। राउत ने लिखा है, 'आपके फोन टैप हो रहे हैं। ये जानकारी मुझे बीजेपी के एक वरिष्ठ मंत्री ने भी दे रखी थी। मैंने कहा था, भाई साहेब मेरी बात अगर कोई सुनना चाहता है तो स्वागत है। मै बालासाहेब ठाकरे जी का चेला हूं। कोई बात या काम छुप-छुपकर नहीं करता। सुनो मेरी बात।' वहीं, देशमुख ने जानकारी दी थी कि इस संबंध में जांच का आदेश दिया गया है। देशमुख ने गुरुवार को बताया था कि राज्य पुलिस विभाग के साइबर सेल को विपक्षी नेताओं के फोन टैपिंग की शिकायतों की जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार उन अधिकारियों को भी ढूंढने की कोशिश कर रही है जिन्हें कथित तौर पर स्नूपिंग सॉफ्टवेयर का अध्ययन करने के लिए इजराइल भेजा गया था।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement