Latest News

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट 2020 पेश किया। बजट के दौरान उन्होंने एलआईसी को लेकर बड़ी घोषणा की। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि सरकार देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन निगम ( LIC ) में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी। इसके लिए आरंभिक सार्वजनिक निर्गम ( आईपीओ ) लाया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि, सरकार आईपीओ द्वारा एलआईसी में अपनी शेयर पूंजी का हिस्सा बेचने का प्रस्ताव करती है। फिलहाल, भारतीय जीवन बीमा निगम में सरकार की हिस्सेदारी 100 फीसदी है। विनिवेश नीति के तहत एलआईसी की लिस्टिंग होगी। साथ ही सरकार ने आईडीबीआई बैंक की शेष पूंजी स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से बेचे जाने का प्रस्ताव रखा।
एलआईसी के शेयर में गिरावट
एलआईसी में हिस्सेदारी बेचने की योजना के बाद इसके शेयर में गिरावट आई। दोपहर 2:05 बजे एलआईसी का शेयर 10.90 अंक यानी 2.47 फीसदी की गिरावट के बाद 430.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में यह 440.95 के स्तर पर खुला था। जबकि पिछले कारोबारी दिन एलआईसी का शेयर 440.95 के स्तर पर बंद हुआ था।
आईडीबीआई बैंक के शेयर में बढ़त
वहीं वित्त मंत्री की घोषणा के बाद आईडीबीआई बैंक के शेयर में बढ़त आई। दोपहर 2:05 बजे एलआईसी का शेयर 3.75 अंक यानी 11.01 फीसदी की बढ़त के बाद 37.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में यह 34.35 के स्तर पर खुला था। जबकि पिछले कारोबारी दिन आईडीबीआई बैंक का शेयर 34.05 के स्तर पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स-निफ्टी में भी गिरावट
दोपहर 2:16 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 468 अंक यानी 1.15 फीसदी की गिरावट के बाद 40,255.49 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 128.05 अंक यानी 1.07 फीसदी की गिरावट के बाद 11,834.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था ।  


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement