Latest News

ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भायंदर उपनगर में एक महिला पार्षद का कथित रूप से उत्पीड़न और उसका बलात्कार करने के आरोप में पूर्व बीजेपी विधायक नरेंद्र मेहता के खिलाफ शुक्रवार को जिले की ग्रामीण पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की। मीरा भायंदर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेहता के सहयोगी संजय थरथरे के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज होने से तीन दिन पहले मेहता बीजेपी छोड़ चुके थे। इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। अधिकारी ने कहा कि पार्षद का एक कथित विडियो दो दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें महिला ने मेहता पर उत्पीड़न और बलात्कार का आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि मेहता 1999 से उसका यौन शोषण कर रहा था और पीड़िता के परिजन को धमकी भी दे रहा था। मेहता और थरथरे पर भारतीय दंड संहिता और एससी-एसटी कानून की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसी बीच शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने मेहता को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कहा कि यह त्रासदी स्थिति है कि राज्य में महिला सुरक्षा पर शोर मचाने वाली बीजेपी ने अपने नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी। सरनाईक ने कहा, 'अगर बलात्कार और प्रताड़ना का आरोपी स्वतंत्र घूम रहा है तो कानून व्यवस्था का मुद्दा उठेगा ही।' सरनाईक ने मेहता को मराठियों से घृणा करने वाला बताया और आरोप लगाया कि मेहता ने एक बार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की संस्कृति पर सवाल खड़ा किया था। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement