कोरोना से पीड़ित इंडोनेशिया के एक डॉक्टर की दर्द भरी दास्तान बच्चों को दूर से ही देख कर चला गया दर्द भरी मौत
आंखो को यह बेबसी नम कर गई मरने से पहले घर आया , बच्चो को गेट से ही बाहर से देखा और चला गया और फिर उसने दुनिया को अलविदा कह दिया।कि तना दुखदाई यह लम्हा रहा होगा कि अपने बच्चो को अपने सीने से भी न लगा सका न ही प्यार कर सका और न ही चूम सका इंसानियत आपकी क़र्ज़दार रहेगी डॉ #हैदियो #अली !! इस तस्वीर को हमेशा याद रखिये, यह मार्मिक तस्वीर त्याग की एक मिसाल है.यह #इंडोनेशिया के डा. हैदियो अली की आख़री तस्वीर है जो कोरोना वॉयरस के मरीज़ों का इलाज करते हुए खुद कोरोना से संक्रमित हो गये थे.
जब उनको लगा के अब वह नहीं बचेंगे तो घर गए और गेट के बाहर खड़े होकर अपने बच्चों और प्रैग्नेंट बीवी को आख़री बार निहारा और फिर चले गए, यह तस्वीर उनकी पत्नी ने ली थी जब वह अपने बच्चों को जी भरकर देखने और उनसे विदा लेने आये थे, वह दूर ही खड़े रहे, वह नहीं चाहते थे कि उनके बीबी बच्चों तक वायरस पँहुचेडॉ. हैदियो अली इंसान के रूप में एक फ़रिश्ता साबित हुये, ऐसे डॉक्टर को सलाम, शत शत नमन.