हेस्से राज्य के प्रमुख फ़ोल्कर बूफ़िये ने एक वीडियो संदेश में बताया है कि शेफ़र कोरोना महामारी की वजह से उपजी वित्तीय चुनौतियों का सामना कर रहे थे. कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने के बाद से ही शेफ़र बीते कुछ दिनों से लगभग हर रोज़ लोगों से मिल रहे थेशेफ़र बीते दो दशकों से हेस्से प्रांत की राजनीति में सक्रिय थे और एक दशक से प्रांत के वित्त मंत्री थे.जर्मनी की आर्थिक राजधानी फ्रैंकफ़र्ट, हेस्से प्रांत में ही है और यह राज्य का सबसे बड़ा शहर भी है.शेफ़र को राज्य के प्रमुख फ़ोल्कर बूफ़िये का उत्तराधिकारी भी माना जा रहा था. अपने बयान में बूफ़िये ने कहा कि यह एक ऐसी ख़बर है जिस पर यक़ीन करना मुश्किल है.फ़ोल्कर बूफ़िये ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से शेफ़र लंबे समय से तनाव में और परेशान थे.उन्होंने कहा, "उनकी सबसे बड़ी चिंता यह थी कि क्या वह लोगों की उम्मीदों को पूरी कर पाएंगे? ख़ासतौर पर आर्थिक मदद के संदर्भ में. उनके लिए, इस आपदा से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था और इस बात से वो बहुत हताश हो चुके थे. इसी वजह से वो हमें छोड़कर चले गए. इस ख़बर ने हमें सदमे में डाल दिया है."

ImageImage 

इस दुर्घटना की जांच कर रही टीम आत्महत्या कीनज़र से देख रही है. हालांकि इससे अधिक कोई जानकारी अभी तक नहीं दी गई है. फ्रैंकफर्ट शहर के मुख्य स्थानीय अख़बार फ्रांकफुर्टर अलगेमाइन त्साइंटुग के अनुसार, अपनी जान लेने से पहले शेफ़र ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था.शेफ़र अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement