नवीमुंबई : पनवेल में 16 लोग पॉजिटिव
नवीमुंबई : पनवेल महानगर पालिका में सोमवार तक कुल 16 कोरोना मरीजों का पता चला है. इनमें 11 जवान सीआईएसएफ के जवान हैं, जो कलंबोली के कैम्प में रहते हुए संक्रमित हुए हैं. सीआईएसएफ कैम्प में कोरोना संक्रमण यहीं के एक जवान के कारण फैला जो मुंबई एय़रपोर्ट पर ड्यूटी में तैनात था.
पनवेल मनपा का उपायुक्त जमीर लेंगरेकर ने बताया कि 11 जवानों में से एक जवान पूरी तरह कोरोना से ठीक हो गया है. वहीं 5 संक्रमिक नागरिकों में से दो की रिकवरी हो चुकी है. पनवेल मनपा क्षेत्र के अलावा पनवेल तहसील में महानगर पालिका से जुड़े इलाकों में कुल 4 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं, जिनका उपजिला हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. इनमें से मूल मरीज एक है जिसके संपर्क में आने से 3 अन्य लोग भी संक्रमित हो गए थे.
वर्तमान में पनवेल मनपा शहरी इलाके में 16 जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 4 सहित कुल 20 मरीजों का पंजीकरण किया गया है. फिलहाल परिस्थिति नियंत्रण में है.इसलिए किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान न दें. घर से बाहर न निकलें.संपर्कों से दूर रहें और संयम बरतें. लॉकडाऊन और प्रशासन के दिशानिर्देशों का पालन करें.