Latest News

मुंबई : कोरोना के अधिक मरीजों को लेकर चर्चा में आए पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के निर्वाचन क्षेत्र वरली के लोगों को घटिया दर्जे का अनाज खाना पड़ रहा है.स्थानीय लोगों की शिकायतों के आधार पर विधानपरिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने बुधवार को वरली के गोपाल नगर स्थित राशन की दुकान पर छापा मारा. दुकान में जो अनाज उपलब्ध था वह जानवरों के खाने लायक भी नहीं था. दरेकर ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश राशनिंग कंट्रोलर को दिया है.

पर्यटन एवं मुंबई शहर के पालक मंत्री आदित्य ठाकरे वरली विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं.वरली विधानसभा क्षेत्र के गोपाल नगर इलाके में राशनिंग की दुकान पर लोगों को घटिया दर्जे का गेहूं ,चावल वितरित किये जाने की शिकायत विधानपरिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर को मिली थी. जिसके तहत दरेकर ने मुंबई बीजेपी अध्यक्ष एवं विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा के साथ  पांडुंरग बुधकर मार्ग पर श्रीमहालक्ष्मी को.ऑप.हौ.सोसायटी स्थित अधिकृत राशन की दुकान पर छापा मारा.इस अवसर पर राशनिंग विभाग एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद थे.

छापे के समय दुकान में घटिया किस्म का गेहूं व चावल वितरित किया जा रहा था.दरेकर ने इस संदर्भ में तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया.दुकानदार ने स्वीकार किया कि उसे काफी समय से इसी तरह का अनाज मिल रहा है जिसे वह लोगों को दे रहा था.दरेकर ने बताया कि इसकी शिकायत वे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल से भी करेंगे. शिकायतकर्ता प्रकाश पोईपकर बताया कि घटिया दर्जे के राशन के संदर्भ में उन्होंने राशनिंग विभाग के अधिकारियों एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल से की थी, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement