मुंबई : फडणवीस ने सेंट जॉर्ज, जीटी व नायर अस्पताल का किया दौरा
मुंबई : पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में कोरोना का इलाज कर रहे सेंट जॉर्ज, जीटी एवं नायर अस्पतालों का दौरा किया. उन्होंने अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर्स, नर्सेस एवं पुलिस के जवानों से बातचीत कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. फडणवीस ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उनकी भूमिका के लिए आभार भी जताया.
सेंट जॉर्ज अस्पताल में उन्होंने अधीक्षक डॉ. आकाश खोब्रागडे एवं कोविड व्यवस्थापन प्रमुख डॉ. मधुकर गायकवाड से चर्चा की.जबकि जीटी अस्पताल में डॉ. अनंत शिंगारे एवं डॉ. देशपांडे ने पूर्व मुख्यमंत्री को अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पूरे देश में आज डॉक्टर्स, नर्सेस एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी खुद की जान जोखिम में डाल कर लोगों की सेवा कर रहे हैं. इसलिए मुलाकात कर धन्यवाद करने का निर्णय लिया. नायर अस्पताल में डॉ. जोशी से उन्होंने कोरोना की रोकथाम बाबत विस्तार से चर्चा की. अस्पतालों में भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर फडणवीस ने पुलिस कर्मियों के प्रति आभार जताया.