मुंबई : नागपाड़ा में गुटखा के गोदाम पर छापा, एक आरोपी गिरफ्तार
मुंबई : मुंबई में प्रतिबंध के बावजूद लाॅकडाउन में भी गुटखा की बिक्री बिना रोक-टोक हो रही है. पुलिस एवं गुटखा तस्करों के बीच लुका-छिपी का खेल जारी है. क्राइम ब्रांच ने नागपाड़ा इलाके के एक गोदाम पर छापेमारी की. यहां से 12 लाख 36 हजार रुपए मूल्य का गुटखा बरामद हुआ. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली कि नागपाडा के एक गोदाम में गुटखा की खेप छुपाकर रखी गयी है. पुलिस उपायुक्त शाहजी उमप के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच युनिट-4 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक निनाद सावंत की टीम ने नागपाड़ा के कमाठीपुरा स्थित शौकत अली रोड के एक गोदाम पर छापा मारा. गोदाम से 12 लाख 36 हजार रुपए मूल्य का गुटखा जब्त किया. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान शकील नबी आलम खान (36) के रूप में हुई है. आरोपी को नागपाड़ा पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया गया है.