ठाणे : मनपा की सीमा में 24 घन्टे में कोरोना के मरीज पहुंचे अर्धशतक के करीब
ठाणे : ठाणे शहर में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. ठाणे शहर में अभी तक बुधवार को सबसे अधिक 46 मरीज मिले. इसके साथ ही 2 लोगों की मौत हुई. शहर में मौत का आकड़ा 16 से बढ़कर 18 हो गया है. इसके पहले एक दिन में अधिकतम 34 और 39 मरीज मिले थे. बुधवार को शहर में वागले इस्टेट और लोकमान्य नगर में सबसे अधिक पॉजिटिव मरीज मिले. पॉजिटिव मरीजों का आकड़ा 496 पहुंच गया.
मनपा प्रशासन कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए अनेक उपाय योजना कर रही हैं. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है. आज भी 10 से 15 फीसदी ऐसे लोग है जो इसका पालन नहीं कर रहे है. जिसके चलते संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को 46 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. जबकि अब तक इस बीमारी से 18 लोगों की मौत हो चुकी है.
बुधवार को दो मरीजों ने अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. सूत्रों के मुताबिक तीनो की हालत नाजुक थी और दोनों वेंटिलेटर पर थे. शहर में अभी तक कुल 104 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच गए हैं. वर्तमान में 373 लोगो का अलग अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसके अलावा कोरोना वागले इस्टेट किसन नगर, सावरकर नगर, लोकमान्य नगर, इंदिरा नगर, सीपी तालाब जैसे घनी बस्ती तक पहुंचा है जोकि खतरनाक माना जा रहा है. यहां पर अवैध इमारतों का जाल है और एक इमारत से दूसरी इमारत सटा हुआ है.