मुंबई : अत्यावश्यक सेवा के लिए लोकल ट्रेन हो शुरू
मुंबई : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अत्यावश्यक सेवा के कर्मचारियों के लिए मुंबई में लोकल ट्रेन को शुरू करने की मांग की है. सीएम ठाकरे ने पीएम मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से हुई चर्चा में यह बात कही. मुख्यमंत्री ठाकरे ने पीएम को बताया कि महाराष्ट्र के ग्रीन जोन इलाकों में स्थित कारखाने में काम शुरू हो गया है, लेकिन उपनगरीय सेवा न शुरू होने से अत्यावश्यक सेवा से जुड़े कर्मचारियों को आने –जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
मुख्यमंत्री ठाकरे ने पीएम मोदी से कहा कि मजदूरों को उनके गांव भेजते समय सावधानी बरतने की जरुरत है, नहीं तो पूरे देश में कोरोना का संक्रमण फ़ैलने का खतरा बढ़ सकता है. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से इस मुश्किल घड़ी में किसानों को खरीफ की फसल के कर्ज देने को लेकर आरबीआई को निर्देश देने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट की वजह से महाराष्ट्र में किसानों की कर्जमाफी की योजना को पूरा नहीं किया जा सका है. ऐसे में खरीफ की फसल के लिए उन्हें बैंक से कर्ज दिलाने के लिए तुरंत कदम उठाने की जरुरत है. मुख्यमंत्री ने पीएम से कहा कि लॉकडाउन से महाराष्ट्र को 35 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है. ऐसे में उन्होंने महाराष्ट्र की बकाया जीएसटी की रकम को तुरंत रिलीज करने की मांग की है.