ठाणे : ठाणे महानगर पालिका की सीमा कोरोना खतरनाक स्थिति में पहुंचता जा रहा है. हाई रिस्क में पहुंच चुका है. रविवार को एक ही दिन 88 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं और दो मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. शहर भर में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1178 हो गई है. 

ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में अब तक मुंब्रा, नौपाड़ा और वागले इस्टेट में कोरोना का कहर बढ़ रहा था लेकिन रविवार को लोकमान्य-सावरकर नगर में सर्वाधिक 32 मरीज मिलने से एकबार फिर यहां पर संक्रमण का खतरा बढ़ता दिख रहा हैं. ये परिसर कोरोना के लिए हॉट स्पॉट बन चुका हैं. इन परिसरों में स्थित झोपड़पट्टी और घनी ईमारतों के कारण और लापरवाह रविवासियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न किये जाने के कारण कोरोना का रिकार्ड मरीज मिल रहे हैं. लोकमान्य-सावरकर नगर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 300 के पार कर गया है.

रविवार को 88 नए मरीजों के साथ कुल आंकड़ा 1178 के पार पहुंच गया है. मनपा सूत्रों की मानें तो यदि इसी वेग से कोरोना संक्रमित मरीज मिलते रहे थे स्थिति हाथ से निकल सकती हैं.  हालांकि मनपा प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग इस वैश्विक महामारी कोरोना के नियंत्रण के लिए कई उपाय योजना कर रही है लेकिन स्थिति गंभीर होती जा रही है. 

रविवार को नए मरीजों में सर्वाधिक 55 पुरुष और 33 महिला का समावेश है. जबकि रविवार को दो मरीजों की ईलाज के दौरान मौत हो गई. इस प्रकार ठाणे मनपा की सीमा में कुल मृत्यु मरीजों की संख्या अर्धशतक पार कर गई हैं. वहीं रविवार को 20 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं. साथ ही शहर के बिभिन्न अस्पतालों में इलाज कर रहे 303 मरीज अभी तक ठीक हो कर अपने घर पहुंचे हैं. ठीक होने वाले मरीजो आकड़ा 25 फीसदी है. जबकि अब मनपा के विभिन्न अस्पतालों में 825 मरीजों का इलाज चल रहा हैं.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement