भिवंडी : भिवंडी शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में बेहद तेजी से इजाफा हो रहा है. भिवंडी शहर में प्रतिदिन कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का पाया जाना  शहरवासियों के लिए बेहद चिंता का विषय बन गया है. रविवार को भिवंडी शहर में 2 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज गए, जिसमें कामतघर निवासी 62 वर्षीय पुरुष व आईजीएम अस्पताल परिसर स्थित सर्वेंट क्वार्टर में रहने वाला 25 वर्षीय पुरुष शामिल हैं. कामतघर क्षेत्र में मिला 62 वर्षीय कोरोना संक्रमित आम विक्रेता है, जो नवी मुम्बई स्थित एपीएमसी मार्केट आता जाता रहा है व 25 वर्षीय व्यक्ति शिवाजी अस्पताल कलवा का कर्मचारी है जो आईजीएम अस्पताल परिसर स्थित क्वार्टर में रहता है. भिवंडी शहर में कोरोना पॉजिटिव  की संख्या 42 हो गई है.17 लोग ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं और 01 की मौत हुई है. शेष 24 कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार स्पेशल कोरोना अस्पताल आईजीएम में हो रहा है.

रविवार को कोन गांव 6, पडघा 1, काल्हेर 1 सहित कुल 8 नए मरीज मिलने से भिवंडी ग्रामीण परिसर में अब कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 51 पहुंच चुकी है. ग्रामीण क्षेत्र में बेहद तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के मामलों से ग्रामवासियों की नींद हराम हो गई है. प्रशासन के जरूरी कदम उठाने के बाद भी कोरोना संक्रमण के मामले नहीं थम रहे है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement