मुंबई : प्रवासी मजदूरों के लिए मुंबई से 50 ट्रेन को छोड़ने की मंजूरी मिल गई है. यह ट्रेन  उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड  समेत अन्य राज्यों के लिए  चलाई जाएगी. पूर्व मंत्री नसीम खान ने कहा कि मजदूरों को उनके राज्यों में भेजने के लिए वे पिछले कई दिनों से प्रयासरत थे. उन्होंने कहा कि इस बारे में वे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और महाराष्ट्र के वरिष्ठ मंत्रियों से लगातार सम्पर्क में थे. नसीम ने कहा कि इस बातचीत का सकारात्मक नतीजा आया है और अब मुंबई  से 50  ट्रेन को उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, के अलावा  अन्य राज्यों में चलाने की मंजूरी मिल गई है.  उन्होंने अब मजदूरों से  धैर्य रखने की अपील की है ताकि सभी को सुरक्षित उनके राज्यों में भेजा जा सके.

नसीम ने प्रवासी मजदूरों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और बिहार की नीतिश सरकार की उदासीनता पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इन सरकारों के असहयोग के कारण यूपी और बिहार के मजदूरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि नई गाइड लाइन के मुताबिक अब ट्रेन चलाने के लिए दूसरे राज्यों से परमिशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement