मुंबई : मुलुंड इस्टर्न एक्सप्रेस राजमार्ग पर 23 लोगों को ले जा रही प्राइवेट बस डिवाइडर से टकरा गयी. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. नवघर पुलिस ने बस के चालक और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार की रात बस नवी मुंबई से औरंगाबाद जा रही थी. पुलिस ने बस चालक संजय सोनावाने, एजेंट मंगल सिंह और बस के मालिक भरत सोनावाने के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 तथा अन्य प्रावधानों, मोटर वाहन अधिनियम तथा महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया. 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement