क़ुर्ला : टाॅप-10 मोबाइल दुकान में चोरी की गुत्थी सुलझी, 4 गिरफ्तार
मुंबई : क़ुर्ला पुलिस ने टाॅप-10 मोबाइल दुकान में हुई चोरी की गुत्थी सुलझी ली है. इस मामले में 2 मोबाइल रिपेयर करने वाले समेत 4 आरोपियों को धारावी से गिरफ्तार किया है. उनके पास से वारदात में इस्तेमाल गैस कटर समेत साढ़े पांच लाख रुपए का मोबाइल जब्त किया.
क़ुर्ला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्तात्रे शिंदे ने बताया कि कुर्ला (प.) में टाॅप-10 नामक मोबाइल की दुकान है. शनिवार की रात को चोरों ने गैस कटर से मोबाइल दुकान का शटर काट कर वारदात को अंजाम दिया था. दुकान से 7 लाख 67 हजार रुपए की मोबइल चोरी की गयी थी. दुकान के मालिक ने कुर्ला पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत दर्ज करवायी थी.
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्तात्रे शिंदे के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक राजेंद्र नागरे की टीम ने धारावी से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसमे दो आरोपी मोबाइल रिपेयर की दुकान चलाते हैं. आरोपियों की पहचान मोबाइल रिपेयर करने वाले शफीउल्ला अंसारी (24), जुल्फीकार अली हैदर शेख (34), अतीफ खान (20) और अयान उर्फ इशान शेख (28) के रूप में हुई है.