भायंदर : कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बार-बार हाथ धोने का स्पष्ट सुझाव स्वास्थ्य मंत्रालय दे रखा है. कल्पना कीजिए कि अगर पानी नहीं हो तो आप हाथ कैसे धोएंगे? कुछ ऐसी ही मुसीबत से मीरा- भायंदर के लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है. भायंदर पूर्व के गोल्डन नेस्ट इलाके में बुधवार के बाद पानी की सप्लाई नहीं हुई है.यहां के लोग टैंकर और पानी की छोटी टंकियों को मंगाकर काम चला रहे हैं. गोल्डन नेस्ट स्थित हाउसिंग सोसायटिओं में साइलेंट पार्क, नीरा काम्लेक्स,सर्वोदय रेसीडेंसी के निवासी पानी समस्या झेल रहे हैं. सर्वोदय रेसिडेंसी के कोषाध्यक्ष सुभाष गायकवाड़ ने बताया कि उनकी सोसाइटी में बुधवार सुबह 6 बजे में पानी आया था. आज चौथे दिन शनिवार को भी जलापूर्ति नहीं हुई हैं.पहले से बचाकर रखा पानी खत्म हो गया है. नहाना-धोना लोग छोड़ दिये हैं. मनपा द्वारा जलापूर्ति का इंतजार लंबा होने के बाद शनिवार को टैंकर मंगाया गया. इसके बाद इमारत के लोगों ने राहत महसूस की. उल्लेखनीय है कि मीरा-भायंदर को दो स्रोतों से 211 एमएलडी पानी मिलता है.

पिछले साल बरसात अच्छी हुई थी, इसलिए अभी तक अधिकारिक रूप से पानी कटौती नहीं हुई है,लेकिन छुपे तौर पर अलग-अलग बहाना आगे कर पानी की आपूर्ति बंद रखी जा रही है.ऊपर से शहर की जलापूर्ति में भ्रष्टाचार घुला हुआ है. बताया जाता है कि अनियमित जलापूर्ति और कम दबाव का कारण वालमैन भी हैं.रसूखदार नेताओं के इलाके में पानी की कोई तकलीफ नहीं है. वही बाकी क्षेत्रों के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. जल आपूर्ति अभियंता सुरेश वाकोडे की तरफ से आम जनमानस को सूचित किया गया था.मरम्मत व देखभाल के लिए 12 जून सुबह 9 बजे से 13 जून सुबह 9 बजे(24 घंटे)शहर को पानी की आपूर्ति नहीं होगी.फलतःकम दबाव और देर से पानी आएगा. गायकवाड कहते हैं कि मनपा के दावे की ठीक उलट उनकी सोसायटी में 4 दिन से पानी नहीं आया है.  शहर में 48 घंटे के अंतराल पर पानी की आपूर्ति होती है. शटडाउन के कारण और एक दिन पानी नहीं छोड़ा जा सका.अब जोन वार पानी की आपूर्ति शुरू कर दी गई है.  -सुरेश वाकोडे, मुख्य जलापूर्ति अभियंता


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement