Petrol-Diesel कीमतों को लेकर लगातार दूसरे दिन मिली आम आदमी को राहत! जानिए नए रेट्स
नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Prices Today) की बढ़ती कीमतों के बीच लगातार दूसरे दिन आम आदमी को बड़ी राहत मिली, बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम स्थित रहे. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Prices) में कोई बदलाव नहीं किया है. इस बढ़ोतरी के बाद अब राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए 80.43 रुपए चुकाने होंगे. वहीं एक लीटर डीजल के लिए 80.53 रुपए खर्च करने पड़ेंगे. राजधानी दिल्ली के अलावा देश तीन बड़े शहरों में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बढ़ोत्तरी नहीं देखी गई.
जानें देश के बड़े शहरों में आज के पेट्रोल-डीज़ल के नए दाम (Petrol Price on 01 July 2020)
दिल्ली- पेट्रोल 80.43 रुपये और 80.53 रुपये लीटर है.
मुंबई- पेट्रोल के दाम 87.19 रुपये और डीज़ल 78.83 रुपये लीटर है.
कोलकाता- पेट्रोल 82.10 रुपये और डीज़ल 75.64 रुपये लीटर.
चेन्नई- पेट्रोल 83.63 रुपये और डीज़ल के दाम 77.72 रुपये लीटर है.
नोएडा- पेट्रोल 81.08 रुपये और डीज़ल 72.59 रुपये लीटर है.
गुरुग्राम- पेट्रोल 78.64 रुपये और डीज़ल 72.77 रुपये लीटर है.
लखनऊ- पेट्रोल 80.98 रुपये और डीज़ल 72.49 रुपये लीटर है.
पटना- पेट्रोल 83.31 रुपये और डीज़ल 77.40 रुपये लीटर है.
भोपाल- पेट्रोल 88.08 रुपये और डीज़ल 79.95 रुपये लीटर है.
जयपुर- पेट्रोल 87.57 रुपये और डीज़ल 81.32 रुपये लीटर है.
चंड़ीगढ़- पेट्रोल 77.41 रुपये और डीज़ल 71.98 रुपये लीटर है.
रोजाना सुबह 6 बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. 23 दिन में पेट्रोल के दाम 9.17 रुपए और डीज़ल की कीमतें 10.90 रुपए तक बढ़ गई है.