मुंबई: डॉ. भीमराव आंबेडकर के बंगले में तोड़फोड़ करनेवाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार
मुंबई: भारत के संविधान निर्माता करनेवाले डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के माटुंगा स्थित घर, राजगृह में तोड़फोड़ की है करनेवाले मुख्या आरोपी को पुलिस ने बुधवार को कल्याण से गिरफ्तार कर लिया। माटुंगा पुलिस के मुताबिक़ करीब दो हफ़्तों से पुलिस अधिकारी आरोपी को तलाश कर रहे थे और लगातार उसको ट्रेस करने का प्रयास कर रहे थे।
बता दें, मामला सामने आने के बाद पुलिस ने उमेश सीताराम जाधव, 35 वर्ष को 9 जुलाई को गिरफ्तार किया था लेकिन इस मामले में दूसरे आरोपी जिसकी पहचान विशाल अशोक मोरे उर्फ विठ्ठल कन्या, 20 वर्ष है, उसकी तलाश थी। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज से पता चला था कि दो लोग तोड़-फोड़ करने में शामिल थे जिसके बाद माटुंगा पुलिस ने आई पी सी की धारा 447, 427, 153 (ए) (1) (2), 295 के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने कहा, जांच टीम द्वारा टेक्नीकल सपॉर्ट की मदद और गुप्त सूचनाओं से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और अब पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
दादर के हिंदू कॉलोनी में स्थित दो मंजिला हेरिटेज बंगले में आंबेडकर संग्रहालय है, जहां बाबा साहेब की किताबें, चित्र, राख और बर्तन कलाकृतियों के बीच रखी हुईं हैं। राजगृह में उनके पोते वंचित बहुजन अघाडी नेता प्रकाश आंबेडकर, आनंदराव और भीमराव रहते हैं। घटना के समय प्रकाश आंबेडकर अकोला में थे। इस मामले में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने आश्वासन दिया था कि इस घटना में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।