मुंबई : शरद पवार को भेजेंगे ‘जय श्रीराम’ लिखा 10 लाख पत्र
मुंबई : बीजेपी ने शिवसेना के वोट बैंक में सेंध लगाने के तहत राम जन्मभूमि मंदिर मुद्दे को एक बार फिर गरम करने की तैयारी की है. इसके तहत भाजयुमो की तरफ से एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को ‘जय श्री राम’ लिखा 10 लाख पत्र भेजने का निर्णय लिया गया है. इसकी शुरुआत बुधवार को भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत पाटिल ने की.
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का मुहूर्त निकल गया है. 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धार्मिक विधिविधान के साथ मंदिर की आधारशिला रखेंगे. मंदिर निर्माण को लेकर पिछले दिनों एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने टिप्पणी करते हुए सवाल किया था कि मंदिर निर्माण से क्या कोरोना चला जा जाएगा. बीजेपी पवार की टिप्पणी को हिंदुत्व के भावना के खिलाफ बता रही है. बीजेपी इसी बहाने अपनी पुरानी सहयोगी शिवसेना को घेरने में जुटी है.बीजेपी के साथ गठजोड़ कर चुनाव लड़ने वाली शिवसेना ने कांग्रेस एवं एनसीपी के साथ मिल कर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाविकास आघाड़ी सरकार गठित की है.
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत पाटिल ने युवाओं से अपील की है कि वे जय श्रीराम लिखा पत्र शरद पवार के घर के पते पर भेजें. इस तरह भाजयुमो ने पूरे महाराष्ट्र भर से 10 लाख पत्र शरद पवार मुंबई स्थित घर पर भेजने की तैयारी की है.बीजेपी के युवा कार्यकर्ता राज्य के तमाम डाक घर में जा कर पत्र भेजने का काम करेंगे. इसकी शुरुआत बुधवार को प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत पाटिल ने की.पाटिल ने उनके पास जमा पत्रों को पनवेल स्थित पोस्ट ऑफिस में जमा किया.