Latest News

विरार : वसई-विरार क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या और सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे प्रशासन द्वारा विरार में पूर्व-पश्चिम को जोड़ने वाले (सबवे) भुयारी मार्ग को बन्द किया गया है. जिसके कारण लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या से पालघर के पालक मंत्री दादाजी भुसे को अवगत कराया गया. उन्होंने जल्द ही पुनः चालू कराने का आश्वासन प्रहार जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष हितेश जाधव को दिया है. उन्होंने कहा है कि यदि जरूरत पड़ी तो इस मामले में रेल प्रशासन से मिलकर इस समस्या का हल निकालने का प्रयास करेंगे. 

बता दें कि कोरोना संक्रमण से लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर लोकल ट्रेन सेवा बन्द है, जिसके कारण विरार पूर्व पश्चिम को जोड़ने वाला (सबवे) भूयारी मार्ग भी बन्द किया गया है.ऐसे में पूर्व पश्चिम को जोड़ने वाला यह एकमात्र मार्ग है. कोई अन्य वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध न होने से नागरिकों को पूरे रेलवे स्टेशन क्षेत्र में चक्कर लगाना पड़ता है और सीढ़ियों की मदद से आना-जाना होता है. वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग लोगों के साथ-साथ उच्च रक्तचाप और मधुमेह वाले लोगों को भी कठिनाइयों के बीच यात्रा करनी पड़ती है. जिसकी लगातार मिल रही शिकायत पर प्रहार जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष हितेश जाधव ने पालघर पालक मंत्री से मुलाकात कर उन्हें  पत्र देकर समस्या का हल निकालने का निवेदन किया था.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement