मुंब्रा : बिजली बिल माफ कराने CM आवास पर धरना देने जा रहे केन्द्रे को पुलिस ने किया अरेस्ट
मुंब्रा : बिजली ग्राहकों का 3 माह का बिल माफ किये जाने की मांग को लेकर मुंबई जाने के लिये दिवा से पैदल निकले अमोल केन्द्रे और उनके सहयोगियों को रोककर मुंब्रा पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जिससे मुख्यमंत्री आवास के पास धरना आन्दोलन का मंसूबा नहीं पूरा हो सका. कोरोना महामारी के चलते बेरोजगारी की मार झेल रहे नागरिकों की परेशानी को देखते हुए केन्द्रे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और ऊर्जा मंत्री को निवेदन देकर 3 माह का बिजली बिल माफ किये की मांग की थी और ध्यान न दिये जाने पर धरना देने की चेतावनी दी थी.
लॉकडाउन के दौरान का बिल माफ करने के लिए समाजसेवक अमोल केंद्रे और उनके सहयोगी रवींद्र जाधव, प्रवीण निकम, प्रथमेश झगड़े समेत दिवा दातिवली रोड स्थित मंदिर जाकर विट्ठल भगवान का दर्शन कर रवाना हुए, लेकिन रास्ते में मौजूद मुंब्रा पुलिस कर्मियों ने दिवा में ही केन्द्रे व उनके सहयोगियों को रोक कर हिरासत में लेकर कुछ घन्टो तक दिवा पुलिस चौकी में में रखने के बाद रिहा कर दिया. अमोल केन्द्रे ने कहा है कि सामान्य नागरिक सरकार के आदेश का पालन करते हुए अपने घरों पर बैठे हुए हैं. बेरोजगारी के चलते लोगों का जीविकोपार्जन करना मुश्किल हो गया है. जब तक सरकार निर्णय नहीं लेती है,आंदोलन जारी रहेगा.