मुंबई : घट रही टेस्टिंग और मृत्यु दर में बढ़ोत्तरी चिंताजनक- देवेंद्र फडणवीस
मुंबई : पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में लगातार घट रही कोरोना टेस्टिंग एवं मृत्यु दर में बढ़ोत्तरी पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने टेस्टिंग की सीमा समाप्त करने एवं बड़े पैमाने पर टेस्टिंग की आवश्यकता जतायी है. बीजेपी नेता फडणवीस ने मुख्यमंत्री ठाकरे को लिखे पत्र में कहा है कि हमारे बार बार पत्र लिखने के बाद भी मुंबई में टेस्टिंग की संख्या कम ही है. 23 जुलाई तक मुंबई में 4 लाख 62 हजार 221 टेस्टिंग हुई है.तो वहीं पुणे में 23 जुलाई तक 3 लाख 54 हजार 729 जांच हुई है. 17 से 23 जुलाई तक एक सप्ताह में मुंबई में 41 हजार 376 जांच हुई है.तो पुणे में इसी कालावधि में 85 हजार 139 जांच की गई है. मुंबई से दो गुना अधिक जांच पुणे में हुई है.देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि कम टेस्टिंग मुंबई के लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. मुंबई का मृत्यु दर 5.60 प्रतिशत है.जबकि महाराष्ट्र में मरीजों की मृत्यु दर 3.68 है.
वहीं, एसटी के कर्मचारियों के साथ सरकार धोखेबाजी कर रही है.ऐसा आरोप विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने लगाते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा है.देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर कहा कि पिछले चार माह से एसटी कर्मचारियों के साथ अन्याय हो रहा है.उन्हें मई तक आंशिक वेतन जबकि जून माह का वेतन अब तक नहीं मिला है.पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एसटी कर्मचारियों व उनके परिवार की हालत अत्यंत खराब है.4500 नए कर्मचारियों को घर बिठा दिया गया है.कोरोनाकाल में डयूटी निभाते 328 कर्मचारी कोरोनाग्रस्त हो गए.8 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है,और उनके परिवार को कोई सहायता अब तक नहीं दी गई.जबरदस्ती स्वेच्छानिवृति का षड्यंत्र रचा जा रहा है.विपक्ष के नेता फडणवीस ने मुख्यमंत्री से एसटी कर्मचारियों की समस्याओं पर तत्काल ध्यान देने की मांग की है.