कल्याण : डोंबिवली पूर्व स्थित एमआईडीसी स्थित एक कपड़ा डाइंग कंपनी में एक 36 वर्षीय मजदूरी की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत होने की घटना प्रकाश में आई है. मृतक मजदूर का नाम ओमकार गुप्ता और कंपनी का नाम नवजीवन डाइंग बताया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, डोंबिवली पूर्व एमआईडीसी स्थित नवजीवन डाइंग कंपनी में काम करने वाला ओमकार गुप्ता (36) एक ट्रॉली में कपड़ा लेकर कंपनी की तीसरी मंजिल से नीचे रखने जा रहा था, तभी अचानक लिफ्ट की खुली जगह में कपड़े से भरी ट्रॉली पलट गई और मजदूर गुप्ता तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक ओमकार गुप्ता को एक 6 साल का लड़का और एक 4 साल की लड़की हैं जो अब पिता का साया हटने से दोनों मासूम अनाथ हो गए हैं.  स्थानीय मानपाड़ा पुलिस अकस्मात मौत का मामला दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल कर रही है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement