मुंबई : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ी
मुंबई : मुंबई विश्वविद्यालय के तहत डिग्री के पहले वर्ष में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि को 1 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. विश्वविद्यालय के जनसंपर्क विभाग ने बताया कि अब रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 4 अगस्त से बढ़ाकर 5 अगस्त को दोपहर 1 बजे तक कर दिया गया है.
विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन से संबंधित पहली मेरिट लिस्ट 6 अगस्त को 11 बजे जारी की जाएगी. दूसरी मेरिट लिस्ट 11 अगस्त को शाम 7 बजे जारी होगी तथा तीसरी मेरिट लिस्ट 17 अगस्त को सायं 7 बजे जारी की जाएगी. फार्म पहले की तरह विश्वविद्यालय की वेबसाइट mum.digitaluniversity.ac भरे जाएंगे. छात्र विस्तृत जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 020 66834821 पर संपर्क कर सकते हैं.
About The Reporter
The News Reporter works under the supervision of the News Director. The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for radio newscasts, produces in-depth radio features, and produces special reports as assigned.