नयी दिल्ली : विश्व की सबसे लंबी रोड टनल के साथ भारत, चीन से लोहा लेने को तैयार
नयी दिल्ली : भारत के लिए अच्छी खबर आ रही है। लद्दाख को भारत से जोड़े रखने वाला,10 हजार फीट पर स्थित दुनिया की सबसे लंबी रोड टनल अब तैयार हो गयी है। इसे पूर्ण करने में 10 साल का समय लग गया है। अब इस टनल के चलते मनाली से लेह के बीच करीब 46 किलोमीटर की दूरी भी अब कम हो गयी है। इस टनल का नाम अटल रोहतांग टनल रखा गया है जो कि पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर है।
अटल रोहतांग टनल 10,171 फीट की ऊंचाई पर बना है। यह अब दुनिया की सबसे लंबी रोड टनल है जिसकी लम्बाई 8.8 किलोमीटर है। चौडाई में यह 10 मीटर चौ़ड़ी है। अब इस टनल के चलते आप अब मनाली से लेह के 46 किमी के सफ़र को 10 मिनट में पूरी की जा सकती है। TOI के अनुसार नाली-लेह रोड पर इस प्रकार के चार और टनल प्रस्तावित हैं। इस कड़ी में अभी अटल रोहतांग टनल पूर्ण हो गयी है। सूत्रों के अनुसार सितंबर के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह टनल सिर्फ मनाली को लेह को ही नहीं अपितु लाहौल-स्पिति के भी यातायात को आसान कर देगी। इतना ही नहीं यह अब मनाली से लाहौ़ल-स्पिति जिले को भी जोड़ रखेगी।
इस टनल के बन जाने से अब भारतीय फ़ौज को बड़ी आसानी होगी जो कि लद्दाख में तैनात है। अब अटल रोहतांग टनल के चलते सर्दियों में भी हथियार और रसद की आपूर्ति में आसानी होगी। अब इस टनल के चलते अकेले जोजिला पास ही नहीं बल्कि इस मार्ग से भी फौजियों तक सामान जा सकेगा।