मुंबई : मुंबई में बुधवार को कोरोना के 1854 नये मरीज मिले और 28 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. मुंबई में मृतकों की संख्या 7505 हो गई है. राज्य में कोरोना मृतकों की संख्या आज 295 मरीजों की मौत के साथ 23089 पर पहुंच गई. मुंबई में कोरोना मरीजों  का डबलिंग रेट बढ़कर 93 दिन हो गया है. मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या 1  लाख 39 हजार 537 है. 1 लाख 12 हजार 743 मरीज ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में 24 घंटे के दौरान 14,888 नये कोरोना मरीज मिले हैं और 7,637 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में 7 लाख 318 हजार 711 मरीज संक्रमित पाए गए हैं. 5 लाख 22 हजार 427 मरीज ठीक हो चुके हैं.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement