मुंबई : नया घर खरीदने वालों को ठाकरे सरकार का तोहफा
मुंबई : कोरोना महामारी के बीच नया घर खरीदने वालों को ठाकरे सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है. 31 दिसंबर 2020 भी तक घर खरीदने वालों को अब 5 प्रतिशत स्टैम्प ड्यूटी की जगह 2 प्रतिशत स्टैम्प ड्यूटी का भुगतान करना होगा. ठाकरे सरकार ने कैबिनेट की बैठक में इस बात का फैसला लिया है.
कोरोना महामारी के कारण कई लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है, वहीं कई लोगों की सैलरी में भारी कटौती की गई है. ऐसे में सरकार से इस फैसले से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. कोरोना महामारी की वजह से रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारियों को भी काफी घाटा उठाना पड़ा है. लॉकडाउन की वजह से नए घर खरीदने वालों की संख्या में काफी कमी आई है. माना जा रहा है कि इस फैसले से जहां आम लोगों को राहत मिलेगी, वहीं रियल एस्टेट के कारोबार में भी तेजी आएगी. 31 दिसंबर 2020 तक नए घर खरीदने वालों को 5 की जगह 2 प्रतिशत की स्टैम्प ड्यूटी का भुगतान करना होगा. वहीं 1 जनवरी 2021 से 31 मार्च तक घर खरीदने पर स्टैम्प ड्यूटी की दर 3 प्रतिशत होगी.