Latest News

मुंबई : सभी को पक्का घर उपलब्ध कराने के तहत मुंबई को छोड़ कर एमएमआर की 8 महानगरपालिकाओं व 7 नगरपालिकाओं के लिए स्वतंत्र रूप से झोपड़पट्टी पुनर्विकास प्राधिकरण गठित करने का निर्णय लिया गया गया है. इस संदर्भ में तैयार किये गए प्रस्ताव को बुधवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गई. एमएमए-एसआरए का मुख्यालय ठाणे में बनाया जाएगा.

इस प्राधिकरण के लिए 200 करोड़ रुपये की निधि उपलब्ध कराई गई है.  झोपड़पट्टी पुनर्वसन परियोजनाओं को सही तरीके से अमल में लाने के लिए मुंबई महानगर प्रदेश क्षेत्र अंतर्गत नवी मुंबई महानगरपालिका (सिडको एवं नैना क्षेत्र सहित), ठाणे, पनवेल, कल्याण-डोंबिवली, भिवंडी-निजामपुर, वसई-विरार, मिरा-भायंदर, उल्हासनगर कुल 8 महानगरपालिका एवं अंबरनाथ, बदलापुर, अलीबाग, पेण, खोपोली, माथेरान एवं कर्जत कुल  7 नगरपालिका, नगरपरिषद को मिलाकर मुंबई महानगर प्रदेश क्षेत्र के लिए एक झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण स्थापित करने का निर्णय पिछले माह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण की बैठक में लिया गया था. और इस संदर्भ में प्रस्ताव तैयार कर मंत्रिमंडल की बैठक में पेश करने का निर्देश दिया गया था.इसके लिए गृह निर्माण सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी भी गठित की गई थी.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement