ठाणे :  दिन रात जनता की सेवा कर उनकी सुरक्षा को बरकरार रखने वाले पुलिस कर्मियों और कोरोना वायरस (कोविड 19) के बीच के गहरी जंग देखने को मिली है. ठाणे पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत कोरोना संक्रमित कुल 1262 पुलिस कर्मियों में से 1076 पुलिस कर्मियों ने कोरोना को पूरी तरह हराकर अपने कर्तव्य को निभाने के लिए पुनः काम पर लौट चुके हैं. अन्य पुलिस कर्मियों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.

बता दें कि कोरोना वायरस से आम जनता को बचाने के लिए ठाणे जिले सहित पूरे महाराष्ट्र में लॉक डाउन जारी किया गया था. लॉक डाउन के दौरान जनता की सुरक्षा को बरकरार रखने के लिए ठाणे पुलिस आयुक्तालय के पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मचारी 24 घंटे काम कर रहे है. काम कर रहे अभी पुलिस कर्मियों में से 1146 पुलिस कर्मचारी और 116 पुलिस अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसमे से 975 पुलिस कर्मचारी व 103 पुलिस अधिकारी ने कोरोना वायरस को पूरी तरह से हराकर पुनः काम पर लौट चुके हैं. वहीं 9 पुलिस अधिकारी व 54 पुलिस कर्मचारियों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. उक्त जानकारी ठाणे पुलिस आयुक्तालय के स्पेशल ब्रांच विभाग के उपायुक्त बालासाहेब पाटिल ने दी है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement