अमेरिका : बहन के प्रेमी के साथ घर में झगड़े के बाद उसकी हत्या करने के आरोप में अमेरिका के पोर्टलैंड में एक श्वेत व्यक्ति को साढे सात साल के कैद की सजा सुनाई गयी है। पीड़ित व्यक्ति काला था । दोषी मार्क कॉर्डिली जूनियर ने दावा किया कि उसने इशहाक म्यूज को आत्मरक्षा में गोली मारी थी क्योंकि 16 मार्च, 2019 को इनके बीच बहस हुई थी । उसका कहना है कि उसके माता-पिता ने म्यूज को घर से जाने के लिए कहा था लेकिन उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया।

कॉर्डिली ने अदालत में सोमवार को कहा, ‘‘ काश उस रात यह सब हुआ ही नहीं होता। यह हमारे दोनों ही पारिवारों के लिए दुख भरी स्थिति है। दोनों ही परिवारों की ओर से भावनात्मक बयानों के बाद जस्टिस नैन्सी मिल्स ने कहा कि इस सजा से दोनों परिवार के लोग खुश नहीं होंगे। इस हत्या की वजह से पोर्टलैंड के मुस्लिम समुदाय में तनाव पैदा हो गया था क्योंकि एक श्वेत व्यक्ति द्वारा किसी काले मुस्लिम व्यक्ति की हत्या को घृणा अपराध के रूप में देखा जा रहा। 

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement