भाइंदर : मीरा-भायंदर शहर में यूटीडब्ल्यूटी तकनीकी से बनाये जा रहे ८ सीसी रोड और शहरी गरीबों को पक्के घर देने की बीएसयूपी योजना में हुए कथित भ्रष्टाचार तथा घटिया निर्माण की जांच के आदेश राज्य के अपर सचिव ने दिया है। शिवसेना प्रवक्ता व विधायक प्रताप सरनाईक ने इसकी मांग की थी। सरनाईक ने ४०० करोड़ रुपये कर्ज की रकम से बनाये जा रहे सीसी रोड में निकृष्ट दर्जे का काम किये जाने का आरोप लगाया था।

सरनाईक ने आरोप किया है कि सीसी रोड निर्माण का ठेका २२.६५ से ३० प्रतिशत अधिक दर से वर्ष २०१९ में दिया गया था। इसके निर्माण की कालावधि अबतक दो बार बढ़ाई जा चुकी है। इसके बावजूद निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। जो सीसी रोड बने हैं उनकी गुणवत्ता खराब होने के कारण उसमें अभी से दरारें पड़ने लगी हैं। इन सीसी रोड को बनाने का ठेका कुल ५ अलग-अलग ठेका कंपनियों को दिया गया है, जिसमें श्रीजी कंस्ट्रक्शन तथा गजानन कंस्ट्रक्शन नामक दो कंपनियों पर घटिया निर्माण के कई आरोप पहले भी लग चुके हैं। इसके बावजूद वर्षों से इन्हें ही ठेका दिया जा रहा है। इसी तरह से सरनाईक ने बीएसयूपी योजना के तहत पक्के घर के लाभार्थियों की सूची में १५ से २० प्रतिशत नाम स्थानीय जनप्रतिनिधियों व संबंधित मनपा अधिकारियों के करीबियों के हैं। इसकी शिकायत सरनाईक ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए अपर सचिव नवनाथ रा. वाठ ने कोकण विभागीय आयुक्त को इन दोनों ही प्रकरणों की जांच के आदेश दिए हैं।

भायंदर-पूर्व प्रफुल्ल पाटील चौक से विमल डेरी, मीरारोड-पूर्व सिल्वर पार्क से सृष्टि, मीरारोड स्टेशन शांति शॉपिंग सेंटर से भक्ति वेदांत हॉस्पिटल, गोल्डन नेस्ट स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स से सेवन इलेवन हॉस्पिटल, दीपक हॉस्पिटल से सेवन इलेवन स्कूल, मीरारोड-पूर्व के साईबाबा नगर से शीतल नगर, मीरारोड-पूर्व शांति नगर सर्कल से नयानगर पुलिस चौकी कुणाल शॉपिंग सेंटर, मीरारोड-पूर्व नरेंद्र पार्क से भायंदर पर्व-पश्चिम को जोड़ने वाले उड़ान पुल तक ऐसे कुल ८ सीसी रोड का निर्मााण किया जा रहा है।




Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement