वसई : छापामार कार्रवाई में नगदी सहित 37 जुआड़ी गिरफ्तार
वसई : नालासोपारा पूर्व स्थित तुलिंज पुलिस स्टेशन अंतर्गत आप्पा पाडा में पुलिस ने छापा मारकर 37 लोगों को हजारों रुपये नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी अनुसार पालघर अपराध शाखा की वसई यूनिट को शुक्रवार रात को गुप्त सूचना मिली की नालासोपारा पूर्व स्थित आप्पा पाडा क्षेत्र में सलीम अपने खाली पड़ी दुकान में तीन पत्ती , टोकन पद्धति से जुगार खेलने का अवैध कारोबार चला रहा है। सूचना के आधार पर क्राईम ब्रांच के सहायक पुलिस निरीक्षक सुहाष कांबले ने अपनी टीम के साथ दिलमोहर बिल्डिंग पर छापा मारकर, समाधान रामदास साळुंखे, अफजल जॅकी फर्नांडिस, सुनील हरिश्चंद्र परब, सुभाष ताराचंद चौधरी, आसिफ हुसेन मिय कल्याणकर, दिनेश रामपाल सुमेरी, करातमत अली इलविरा सैय्यद, सोहेल गुलाब मिसाल, सरफराज गोसोद्दीन शेख, आश्विन किशोर भाई खोदानी, विपुल गोविंद भाई पांचाळ, शंकर कांची धरणिया, अरुण शंकर साळवे, सुरेश सदाशिव शेट्टी, नामदेव गणपत महाडिक, रेजाऊल जियाद अली गाठी, जगन्नाथ सीताराम हडपड, निकू रघुराज सिंग, धिरेंद्र रजनीकांत शहा, आरिफ इसरार उस्मानी, बबन नारायण कदम, दीपक बाबूभाई दवे, मिराज रियाज अन्सारी, राज घुसर, संतोष दत्ताराम साळवी, महेश जयंतीलाल परमार, श्रीकांत सोना बेंद्रे, मुनाफ माहिमकर, निशाण अशोक घरत, संजय दना पाटील, पुरुषोत्तम कृष्णा सावळे, रुपेश विठ्ठल शिवदास, नंदा शिवप्रसाद पांडे, सुभाष
धनसिंग राठोड, मोहम्मद सलिम अब्दुल करीम शेख, राज अनंत सावंत एवम राहुल अजित पाटील को गिरμतार कर लिया । पुलिस ने 92 हजार 230 रुपये जप्त किया।पुलिस ने सभी के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की काईवाई तुलिंज पुलिस कर रही है